Bijnor News : सुबह सर्दी का सितम, दोपहर में सूर्य हुआ नरम | Winter Season

2022-12-27 264

Bijnor News : जिले में ठंड का सितम बरकरार है। सर्द हवाएं चलने से मौसम का मिजाज बदल गया है। सोमवार को सुबह कोहरे और शीतलहर की वजह से सर्दी ने खूब सताया। वहीं दोपहर को धूप निकलने पर सूर्यदेव का तेज भी हल्का रहा। पूरे दिन लोगों की कंपकंपी छूटती रही। सोमवार को न्यूनतम तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई और न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया...

#bijnornews #winterseason #weather